कोरोना वायरस के असर के कारण आईपीएल के 14वें संस्करण का आयोजन बंद दरवाजों के पीछे हो रहा है, यानि पिछले साल की तरह इस साल भी स्टेडियम में फैंस नजर नहीं आएंगे. दूसरी तरफ कोरोना का असर टूर्नामेंट पर ना हो, इसके लिए बोर्ड तमाम तरह के प्रयास कर रहे हैं. लेकिन फिर भी इस सीजन पर कोरोना का साया मंडरा रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है और उससे 8 दिन पहले एक खिलाड़ी के कोरोना की चपेट में आने की खबर आई. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नीतीश राणा कोरोना की चपेट में आ गए थे.
गुरूवार दोपहर में दैनिक भास्कर ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि नीतीश राणा हाल ही में गोवा में छुट्टी बनाकर लौटे थे और दो दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट पॉजिविट आई है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि नीतीश मुंबई स्थित टीम होटल में क्वारंटाइन हैं और डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है. हालांकि, शाम तक खबर आई कि नीतीश राणा की 22 मार्च को कोरोना जांच की गई थी और वो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया और गुरूवार को उनका एक बार फिर कोविड-19 का टेस्ट हुआ था और इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
No comments:
Post a Comment