आजमगढ़
*सेन्टरवा बाजार के उत्तर दिशा बाग में मिला एक नजायज बच्चा* निजामाबाद के अंतर्गत सेन्टरवा बाजार के उत्तर दिशा में वजीरमलपुर बस्ती के ही नजदीक एक बाग में एक नाजायज बच्चे का शव मिलने से लोगों में फैली सनसनी
पूछने के बाद पता चला कि गांव के ही दो चार बच्चे सुबह के समय महुआ बीनने के लिए बाग में गए थे वहां पर बच्चों ने उस शव को देखा तो गांव में जाकर लोगों को बताएं वहां से जब लोग वहां पर पहुंचे तो उसमें से वजीरमलपुर हरिजन बस्ती के किसी एक औरत ने उस बच्चे का शव उठाकर ले आई उसके बाद डायल 112 पर सूचना दी गई सूचना मिलने पर वहां पर पहुंची पुलिस उसके बाद 108 नंबर पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया गया जिसमें वजीरमलपुर के किसी दो आदमी एक औरत ने एम्बुलेंस के साथ फूलपुर हॉस्पिटल पर ले कर गए वहां पर पता चला कि बच्चा पहले से ही मरा हुआ था उसके बाद बच्चे को लेकर वहां से लोग कहीं पर बच्चे को उसकी अंतिम क्रिया कर्म किए ।। *रिपोर्टर राम भवन यादव*
No comments:
Post a Comment