Sharad Kapoor and Rajeev Bajpeyi
सीतापुर
कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक की बरामदगी की है। विस्फोटक पदार्थ बनाते हुए चार अभियुक्त भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने अभियुक्त सफीक, शाहिद अहमद निवासी परसेंडी व रमाकांत निवासी कसरैला, नईम निवासी शेखवापुर अंगरासी को जेल भेजने की कार्रवाई की। इन अभियुक्तों के पास से करीब पांच किलो गंधक मिक्स बारूद, पिसा कोयला चार किलो, एलुमीनियम छिलन 500 ग्राम, तीन बंडल धागा आदि कच्चा माल सहित हजारों की संख्या में गोला-फुलझड़ी व अन्य विस्फोटक बरामद हुई। पुलिस की कार्रवाई के दौरान वसीम निवासी परसेंडी व अयूब निवासी शेखवापुर अंगरासी भागने में सफल रहे। विस्फोटक बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आरबी सुमन, एसएसआइ कृष्ण चंद्र तिवारी, एसआइ झारिया सिंह व मनोज कुमार, आरक्षी रामप्रताप यादव, अनिल सिंह, महिला आरक्षी मालती पाल, निशा कुमारी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment