नई दिल्ली
अजय देवगन की 'मे-डे' के बाद अमिताभ बच्चन अपनी अगली फ़िल्म गुडबाय की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस फ़िल्म का निर्माण एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफ़िल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट कर रहे हैं। दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं। विकास बहन के निर्देशन में बन रही फ़िल्म की शूटिंग शुक्रवार को मुंबई में शुरू हो चुकी है।
एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से यह जानकारी साझा की है। उन्होंने क्लैप बोर्ड और मुहूर्त की तस्वीरें शेयर करके लिखा- एक ही एक्टर के साथ काम करने की ख़्वाहिश रही है और अब यह पूरी होने जा रही है, जिनके साथ बचपन की कई यादें हैं।
रश्मिका ने फ़िल्म की शूटिंग मुहूर्त शॉट के साथ शुरू कर दी है, जबकि अमिताभ बच्चन 4 अप्रैल से अपनी शूटिंग शुरू करेंगे गुडबाय के ज़रिए विकास बहल और एकता कपूर रीयूनाइट हो रहे हैं। इससे पहले दोनों ने लुटेरा और उडता पंजाब जैसी फ़िल्मों को प्रोड्यूस किया है।
No comments:
Post a Comment