जगदीश मिश्रा जौनपुर
*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समय से वाहन ने देने वालों पर होगा मुकदमा दर्ज-एसपी सिंह एआरटीओ जौनपुर*
जौनपुर पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर चुनाव में पोलिंग बूथ तक मतदान कर्मियों को ले जाने और सुरक्षा कार्यों के लिए 862 बड़े और 587 छोटे वाहनों की जरूरत होगी वाहन स्वामियों को नोटिस भेज का अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैजिले में 3 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगा,कुल 1798 केंद्रों को बने 5106 बूथों पर 15 अप्रैल को मतदान होना है इसके लिए भी पहले मतदान कार्मिकों को बूथों पर रवाना किया जाएगा, इसके अलावक क्षेत्र में भ्रमण और आचार सहिंता के पालन के लिए अलग-अलग टीम लगाई गई, इन सब के लिए निर्वाचन विभाग ने 862 बड़े 587 वाहनों की डिमांड की है,वाहनों की कमी और समय कम मिलने पर उप संभागीय परिवहन विभाग परेशान है, सबसे बड़ी चुनौती बड़े वाहनों की व्यवस्था को लेकर इसके लिए सेंट्रल पूल वाराणसी से 400 बड़े वाहनों के लिए वाराणसी डिमांड भेजी गई है, एआरटीओ एसपी सिंह ने बताया कि चुनाव के लिए वाहनों को अधिकृत स्वामियों को नोटिस दी जा रही है 12 अप्रैल तक हर हाल में वाहन खड़ा करना है,समय से वाहन ने देने वालों पर होगा मुकदमा दर्ज
No comments:
Post a Comment