अखिलेश मिश्रा बागी मिर्जापुर
मिर्जापुर जिला कोविड वेक्सिनेशन में आगे :-
अफवाह के वावजूद लोग करवा रहे वेक्सिनेशन:-
कोविड वैक्सीन लगने के प्रारम्भ से ही समाज के विरोधियों द्वारा इसके दुष्प्रभाव का मिथ्या प्रचार कर लोगो को गुमराह करने का प्रयास किया गया लेकिन जिले के जिम्मेदार डॉक्टरों का संगठन आईएमए मीरजापुर शाखा के सचिव डॉ. एस. एन. पाठक ने वेक्सीन लगवाते हुए अपनी फोटो मीडिया में जारी करते हुए जनता से टीका लगवाने की अपील की , हाल में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने भी वेक्सीन लगवा कर मिर्जापुर की जनता को बताया कि इसका कोई दुष्प्रभाव नही है इसलिए अब 45 साल तक के सभी लोग टीकाकरण अवश्य कराए ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन टीम के प्रतिनिधि प्रतोष दुबे की रही सराहनीय भूमिका :-
मिर्जापुर जिले के 12 ब्लॉकों में अनेकों टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना से बचाव हेतु अब तक 5929 लोगों को टीका लगाया गया जिसमें गुरूसंडी पीएचसी मे 767 टीके लगाए गए 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक 2102 लोगों को टीका लगाकर सुरक्षित किया गया कोविड-19 वैक्सीनेशन में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रदीप कुमार एवं डब्ल्यूएचओ टीम के प्रतिनिधि प्रतोष दुबे के अनुभवों और अथक प्रयास एवं उचित मार्गदर्शन से इतनी बड़ी सफलता को प्राप्त करने में सहायता मिली । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण ने टीकाकरण टीम को इस बड़ी उपलब्धि हासिल होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए प्रेरित भी किया।
No comments:
Post a Comment