बजरंग बली साव खुटहन जौनपुर
*खड़ी पीकअप मे इंडिको कार ने मारी टक्कर*
बडागांव समीप पहुंची पीकअप के ड्राइवर को वाहन से उतारकर दबंगो ने अपनी वाहन मे भरकर मारते पीटते उठा ले गए ।
शाहगंज जौनपुर
नगर के बरदहिया बाजार समीप एक कार पेंटर की दूकान पर पीकअप वाहन चालक अपनी वाहन को खडाकर कार पेंटर से बात कर रहा था उसी दौरान नगर से आ रही इंडिको कार ने खडी पीकअप मे जोरदार टक्कर मारकर भागने लगा पीकअप चालक ने अपनी वाहन से इंडिको कार का पीछा किया क्षेत्र के बडागांव समीप पीकअप चालक ने इंडिको कार को रोका तो इंडिको मे सवार दो दबंग युवक कार से बाहर निकलकर पीकअप चालक को मारपीटकर दबंगो ने अपनी कर मे भरकर भागने मौके पर मौजूद कंडेक्टर ने सूचना डायल 112 को दी सक्रिय डायल 112 ने सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर समीप पीडीत पीकअप चालक सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवाह गांव निवासी रोहित पुत्र मदनलाल को दबंगो से मुक्त कराकर कार समेत दबंगो को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी ।
इस मामले में पुछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने अपहरण की घटना से खारिज करते हुए बताया की दो वाहनो की टक्कर के बाद मारपीट हुई थी डायल 112 की कार्रवाई को खारिज करते हुए कहा की दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही थी ।
No comments:
Post a Comment