मऊ
शहर के शारदा नारायन हास्पिटल में दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने शुक्रवार को अग्रिम आदेश तक अस्पताल बंद करा दिया। इसके साथ ही युद्धस्तर पर अस्पताल को सैनिटाइज कराया जा रहा है। भर्ती मरीजों को अलग कमरे में ्रक उनका इलाज कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अस्पताल में भर्ती मरीज की लखनऊ में जांच के पश्चात रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। इस सूचना पर हास्पिटल की जांच के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीश चंद्र को निर्देशित किया गया था। सीएमओ की ओर से हास्पिटल के सभी चिकित्सकों, कर्मचारियों, मरीजों की एंटीजन जांच कराई जा रही है। अब तक जांच में हास्पिटल के दो कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे अन्य मरीजों व कर्मियों के लिए कोविड-19 का खतरा उत्पन्न हुआ है। ऐसे में हास्पिटल को अग्रिम आदेश तक के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment