मीरजापुर
हलिया में ड्रमंडगंज रेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह के जंगल में लगी आग पर शुक्रवार की देर रात्रि में आग पर काबू पा लिया गया। वाराणसी से आई एनडीआरएफ इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में आई तीस सदस्यीय टीम ने काफी मशक्कत के बाद जंगल में लगी आग पर काबू पाया तो प्रशासन ने राहत की सांस ली।
वन क्षेत्र के लहुरियादह, बबुरा रघुनाथ सिंह, मड़वा धनावल, बंजारी, सोनगढा के जंगल में लगी भीषण आग से जंगल जल रहा था और तेज हवाओं के चलने से आग बढती ही जा रहे थी। आग पहाडियों पर होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में असफल हो रही थी। जिस पर मौके पर पंहुचे डीएफओ संजीव कुमार व एसडीएम लालगंज अमित शुक्ला ने वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी। जिससे जंगल की आग पर काबू पाया जा सके तथा जंगली जानवरों के साथ पेड़ पौधों को भी बचाया जा सके।
No comments:
Post a Comment