Sanjaye Pandey and Manoj Pandey
सगड़ी ,रौनापार (आजमगढ़)
घर से टहलने निकले शिक्षक का शव एक ट्रक के नीचे मिला। स्वजनों को भनक लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। सिर में चोट एवं शरीर में कई जगह छिलने जैसा निशान देख स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई तो पुलिस का रुख सकारात्मक महसूस नहीं हुआ। ऐसे में स्टेट हाईवे जाम कर पड़ोसी गांव के तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराने की मांग करने लगे। एसडीएम वागीश शुक्ला व सीओ निष्ठा उपाध्याय पहुंची तो उनके भरोसा देने पर जाम खत्म हुआ। पुलिस तीन लोगों के खिलाफ तहरीर ले ली है।
जीयनपुर कोतवाली के नरईपुर निवासी सूर्यनाथ (36) पुत्र रंगी प्रसाद हरैया ब्लाक के रोहुवार प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक था। बुधवार तड़के वह घर से टहलने निकले तो देर तक नहीं लौटे। स्वजनों को चिता हुई तो ढूंढ़ने पर उनका शव नरईपुर स्थित महावीर ढाबे के पास एक ट्रक के नीचे पड़ा मिला। स्वजनों पहुंचे तो शव को देखते ही हत्या की आशंका जताई। उनका कहना था कि सूर्यनाथ के सिर पर चोट के निशान हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनके शव को घसीटा गया है। लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर नरईपुर के पास आजमगढ़-दोहरीघाट मार्ग पर जाम की सूचना मिली तो सगड़ी एसडीएम व सीओ पहुंच गए। मृतक की मां पानमती देवी ने बताया कि करीब आठ माह पूर्व पड़ोसी गांव डिग्री के बच्चों से विवाद में दोनों गांव के बीच में मारपीट हुई थी। उस मामले में दर्ज केस की पैरवी सूर्यनाथ कर रहे थे, जिसके लिए उन्हें धमकियां दी जा रहीं थी। उसी रंजिश में मेरे बेटे की हत्या की गई है। दोनों ही अधिकारियों के समझाने के बाद साढ़े 11 बजे से चल रहा आंदोलन दो घंटे बाद डेढ़ बजे खत्म हो गया।
No comments:
Post a Comment