प्रतापगढ़,रानीगंज
जिले में कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। दो दिन के भीतर जहां दो मरीजों की मौत हो गई, वहीं 43 नए केस भी मिले। इससे स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन हिल गया। संक्रमित होने वालों में कृषि विभाग के एक अधिकारी भी शामिल हैं।
साल भर पहले तब कोरोना ने जिले में दस्तक दी तो रफ्तार धीमी थी। दूसरा दौर इसका बहुत तेज असर दिखा रहा है। हर दिन बड़ी संख्या में नए मरीज मिले रहे हैं। इतना सब होने के बाद भी लोग कोरोना से बचाव को लेकर सतर्क नहीं हैं। बुधवार को दिल्ली से आई पदमावत एक्सप्रेस के यात्रियों की जांच की गई तो पांच संक्रमित मिले। इसके अलावा 17 कुंडा क्षेत्र के हैं। 12 नगर क्षेत्र के हैं। छह रानीगंज क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। अन्य का विवरण विभाग के पास अपडेट नहीं था। इधर कोरोना से संक्रमित दो युवकों की मौत होने से अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है। रानीगंज तहसील के बाबू पट्टी गांव का आशीष शुक्ला मेडिकल प्रैक्टिसनर था। उसे कुछ दिन से बुखार आ रहा था व सीने में दर्द था। मंगलवार को शहर में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर बुधवार को सुबह करीब छह बजे आशीष की मौत हो गई। इससे परिवार में मातम छा गया। युवक की दो बेटी आस्था व राची हैं। पत्नी रंजना व मां शोभा देवी रोकर बदहवास हैं। पिता केशव प्रसाद का निधन साल भर पहले हो चुका है। जान गंवाने वाला दूसरा युवक मानधाता क्षेत्र का था। उसे प्रयागराज रेफर किया गया था। वहां पर मंगलवार रात उसने दम तोड़ दिया। --
No comments:
Post a Comment