अखिलेश मिश्रा बागी मिर्जापुर
आंदोलनरत अधिवक्ताओं की आवाज बने नगर विधायक
मिर्जापुर जिले के फौजदारी अदालत को चुनार में ले जाने का विरोध डिस्ट्रीक बार एसोसिएशन जिला मुख्यालय पर कई दिनों से कर रहे थे अधिवक्ताओ ने अपना पक्ष नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र के सामने रखा ,नगर विधायक ने उनका मांगपत्र कानून मंत्री तक पहुचाने का वादा पूरा किया और 1 अप्रैल को प्रदेश के कैबिनेट न्याय मंत्री बृजेश पाठक से चुनार वाली समस्या के समाधान हेतु मुलाकात कर अधिवक्ताओं की समस्या व दलीलों से अवगत कराया कानून मंत्री ने संबंधित पेपर मुख्य सचिव को देते हुए आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर से हर संभव मदद करेंगे। नगर विधायक के साथ अधिवक्ता गण शशांक शेखर चतुर्वेदी ,ओम नारायण मिश्रा व सचिव पंकज कुमार श्रीवास्तव , शिवनारायण तिवारी रहे।
No comments:
Post a Comment