Sanjaye Pandey and Manoj Pandey
लालगंज ,आजमगढ़
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कपसेठा गांव में 23 वर्षीया डिपल यादव ने गुरुवार की रात कमरा बंद कर पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी ससुराल वालों को शुक्रवार की सुबह हुई। उधर सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
मृतका के ससुर शिवनाथ यादव ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग 10 बजे मुझे व मेरी पत्नी को भोजन कराकर वह कमरे में सोने चली गई, जबकि हम लोग बाहर सो रहे थे और रोज की तरह भोर में पांच बजे गेहूं काटने चले गए। सुबह लगभग 11 बजे खेत से लौटे तो दरवाजा बंद था। आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं आया तो पड़ोसियों को बुलाया। गांव वालों ने रोशनदान से देखा तो पता चला कि वह फंदे पर लटकी हुई थी।
No comments:
Post a Comment