ए एम डेजी जौनपुर
कुरान की हिफाज़त की ज़िम्मेदारी अल्लाह ने खुद ली है इसको नुकसान पहुंचाने वालों पर अज़ाब में नाज़िल होगा ।
मौलाना सैय्यद युसूफ अहमद मशहदी
जौनपुर
हुसैनिया नकी फाटक में सैय्यद मोहम्मद हसन अध्यक्ष हुसैनी फोरम के बड़े भाई सैय्यद मोहम्मद याकूब मरहूम की मजलिसे तरहीम को संबोधित करते हुए मौलाना सैय्यद युसूफ अहमद मशहदी ने कहा कि कुरान की हिफाज़त की ज़िम्मेदारी अल्लाह ने खुद ली है उसको कोई नुक्सान नहीं पहुंचा सकता है उसको सख्त अज़ाब का शिकार होना पडेगा उन्होंने कहा कि कुरान का पैगाम इन्सानियत को फायदा पहुंचाने वाला है
मजलिस में समर रज़ा ने सोज़खानी की ।
No comments:
Post a Comment