A M Daisy Jaunpur
. कुरान की आयतों के हटाने और उसको संदिग्ध बनाने की साज़िश के पीछे इसरायल का हाथ है । मौलाना महफूज़ल हसन खां
जौनपुर
आज शिया जामा मस्जिद नवाब बाग में नमाज़े जुमा के ख़ुत्बे इमामे जुमा मौलाना महफूज़ल हसन खां ने कुरान की अज़मत और अहमियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि कुरान की 26आयतों को कुरान से हटाने की मांग के पीछे इस्लाम दुश्मन ताकतों का संगठित प्रयास है जिसको वसीम जैसे अधर्मी (मुरतद) द्वारा अंजाम दिया गया । ये आलमी साज़िश है जो बरसों से चल रही है इसमें इसराइल , अमेरिका जैसे मुल्क और दीगर इस्लाम दुश्मन ताकतों , संगठनों को और बल मिल गया जबसे अरब के बहुत से देशों ने अपनी स्कूल के पाठ्यक्रम से उन आयतों को हटा दिया जिसमें यहूदी और ईसाइयों की ज्यादतियों का ज़िक्र है । मौलाना ने कहा कि इस साल रमज़ान में ज़्यादा से ज़्यादा कुरान के सिलसिले में प्रोग्राम आयोजित किए जाएं और जन जन तक कुरान की तालिमात को पहुंचाया जाए कुरान की शिक्षा इन्सानियत के लिए है ।
No comments:
Post a Comment