बिग बॉस 7 के चर्चित कंटेस्टेंट और एक्टर अरमान कोहली के छोटे भाई रजनीश का निधन बुधवार को हो गया। रजनीश की उम्र 44 साल बतायी जाती है। रजनीश हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्माता-निर्देशक राजकुमार कोहली के छोटे बेटे थे। रजनीश के निधन की कोई वजह तो सामने नहीं आयी है, मगर बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उनका निधन हुआ।
बॉलीवुड फोटोग्राफर वीरल भयानी की पोस्ट के अनुसार, रजनीश व्हील चेयर पर ही रहते थे और कभी मीडिया के सामने नहीं आये। राजकुमार कोहली मसाला फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने नागिन, जानी दुश्मन, राज तिलक, बदले की आग, जीने नहीं दूंगा, इंसानियत के दुश्मन जैसी फ़िल्मों का निर्माण-निर्देशन किया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, रजनीश का ज़्यादा सेलेब्रिटीज़ से परिचय नहीं था। धर्मेंद्र, मीका सिंह और सुनील शेट्टी समेत कुछ लोग ही उनके परिचित थे।
No comments:
Post a Comment