Shailesh Tiwari
अहमदाबाद
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2360 नए मामले सामने आए, 2004 डिस्चार्ज हुए और नौ की मौत हुई है। यहां कुल मामले 3,07,698 हैं। कुल 2,90,569 लोग डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 12,610 हैं। कोरोना से अब तक कुल 4519 की मौत हो चुकी है। गांधीनगर सचिवालय में 56 केस कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं, आइआइएम अहमदाबाद में संक्रमण का शतक लग गया है। इस बीच, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने लोगों से अपील की कि बिना काम गांधीनगर सचिवालय तथा पुराने सचिवालय के कार्यालयों में नहीं आएं। नितिन पटेल ने कहा कि प्रतिदिन हजारों लोग सरकारी कामकाज के लिए अलग-अलग कार्यालयों में आते हैं। इसके चलते सचिवालय में एक साथ 56 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment