Vinod Kumar Mishra and Anil kumar Shukla
अंबेडकरनगर
आयुष्मान योजना के तहत मार्च माह में पात्रता सूची में शामिल लोगों को गोल्डन कार्ड मुहैया कराने के लिए विशेष पखवाड़ा अभियान चलाया गया। इसमें प्रत्येक ब्लॉकों में 10-10 गांवों में शिविर आयोजित करने थे, लेकिन कर्मचारियों की कमी और जागरूकता के अभाव में महज 20819 लोगों का ही कार्ड बनाया जा सका, जबकि जिले में कुल 824345 के सापेक्ष दो लाख लोगों को ही कार्ड दिया गया है। इससे जनपद 31वें स्थान पर है।
-आशाओं को मिली प्रोत्साहन राशि: पखवाड़ा के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने पर संबंधित आशा को प्रोत्साहन धनराशि प्रदान किया गया। इसमें परिवार का एक कार्ड बनवाने पर पांच और एक परिवार के एक से अधिक गोल्डन कार्ड बनवाने पर 10 रुपये दिया गया। इसके तहत सभी आशाओं को लाभांवित किया गया।
No comments:
Post a Comment