डा संजय कुमार गौतम
महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गतडेल्हपुर केवट अली ग्राम सभा आज तक SC सीट से लोग रहे वंचित
डॉ संजय गौतम महाराजगंज संवाददाता
महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेल्हपुर केवट अली ग्राम सभा मे आज तक कभी भी यस सी सीट नहीं आई जो अबकी बार प्रथम सूची में यस सी सीट आई तो लोगों ने खुशी की लहर दौड़ पड़ी द्वितीय लिस्ट में शासन प्रशासन ने उसमें संशोधन करके पिछड़ी जाति सीट आवंटन कर दिया जिससे ग्रामीण वासियों में आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर यह लोग डीपीआरओ जौनपुर को प्रार्थना पत्र भी दिया उसमें यह कहा कि पहली वाली सूची ही मान्य किया जाए उस समय समय प्रमुख रूप से राजा राम सरोज भुल्लर राम पंकज कुमार श्यामलाल कनौजिया अंशु कुमार कनौजिया आदि ग्रामीण जनता उपस्थित थी
वीडियो देखें
👇👇👇👇👇
No comments:
Post a Comment