Sanjay Chaturvedi and Shri Dhar Tiwari
मुंबई
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनीश सेठ ने वीरवार को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक का पद ग्रहण कर लिया है। रजनीश सेठ को हेमंत नगराले का स्थान दिया गया है। बता दें कि बुधवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे हेमंत नगराले को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
आइपीएस रजनीश सेठ 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। डीजीपी नियुक्त होने से पहले रजनीश सेठ महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के महानिदेशक के तौर पर सेवा दे रहे थे। गौरतलब है कि बीती 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया के बाहरविस्फोटक से भरा वाहन पाये जाने के बाद से ही तमाम आलोचनाओं और गहमागहमी के बीच बीते बुधवार को पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का तबादला कर दिया गया था।
No comments:
Post a Comment