सुरेन्द्र श्रीवास्तव किशन चंद खेतासराय जौनपुर
आज खेतासराय नगर पंचायत के सटा हुआ ग्राम शाहपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से किसानों की फसल जलकर हुई खाक__
______ खेतासराय स्टेशन के सामने बिजली के सर्किट से आग लगने से किसानों की फसल लगभग 12 बीघा जलकर खाक हो गई ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया जिससे और लोगों की फसल बचाई जा सकी इसमें दमकल विभाग को सूचित किया गया जिससे वह 2 घंटा से विलंब से घटनास्थल पर पहुंचा तब तक आग पर लोगों द्वारा काबू कर लिया गया और और फसलों को बचाया गया भुक्तभोगी काश्तकार सभाजीत यादव एक बीघा , रामअचल दो बीघा फागु यादव एक बीघा, अमरनाथ एक बीघा , दलसिंगार् एक बीघा, हरिलाल एक बीघा, जवाहिर कनौजिया एक बीघा, राजेंद्र यादव एक बीघा ,अच्छेलाल एक बीघा, कामता एक बीघा आदि लोगों की फसल जल गयी प्रशासन व शासन द्वारा इन लोगों को मुवाइज के तौर पर मदत मिले मेरी यही ईश्वर से कामना करता हूँ
No comments:
Post a Comment