Sanjaye Pandey and Manoj Pandey
आजमगढ़
तहसील क्षेत्र के जोकहरा गांव के ग्रामीणों ने मतदान केंद्र बदलने के विरोध में तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और उसके बाद उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि पहले प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय जोकहरा पर मतदान कराया जाता रहा है। वर्ष 2015 में वार्ड नंबर 11 से 15 बीच स्थित पुराने भवन पर मतदान केंद्र बनाया गया। इस वर्ष वार्ड नंबर 7 से वार्ड नंबर 10 के मतदाताओं को अनुसूचित जाति की बस्ती स्थित मतदान केंद्र से संबद्ध कर दिया गया। इससे मतदान केंद्र की दूरी बढ़ जाएगी। महिलाओं और बुजुर्गों का आवागमन मुश्किल होगा। चेतावनी दी कि यदि मतदान केंद्र नहीं बदला गया तो पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने को बाध्य हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment