Zainab Aqil Khan
लखनऊ
जम्मू कश्मीर पर बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश में कहीं बदली तो कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। कुछ जगहों पर तेज हवा भी चल सकती है। वहीं कुछ इलाकों में गरज-चमक के बौछारें पड़ने की आशंका है। मौसम केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले चार दिन प्रदेश में मौसम में उठापटक हो सकती है।
निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसका असर प्रदेश पर भी पड़ेगा। शनिवार को राजधानी सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बदली होने की संभावना है। वहीं कुछ जगह हल्की बारिश भी हो सकती है। हालांकि लखनऊ में मौसम मुख्य रूप से साफ रहने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 मार्च से मौसमी उठापटक की संभावना है। दो-तीन दिन गरज -चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि 24 मार्च के बाद से मौसम साफ हो जाएगा। मौसम की उठापटक का असर तापमान पर पड़ने की उम्मीद कम है।
No comments:
Post a Comment