Sanjay Chaturvedi and Shri Dhar Tiwari
मुंबई
पेट दर्द के बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि बुधवार को राकांपा नेता को सर्जरी के लिए अस्पताल जाना था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, लता मंगेशकर एवं अन्य ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राकांपा नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को बताया कि 80 वर्षीय पवार को बुधवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया जाना था। उन्होंने कहा, 'चूंकि मंगलवार को उन्हें पेट में दर्द महसूस हुआ, इसलिए दोपहर में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।'
मलिक ने सोमवार को कहा था कि गाल ब्लाडर का पता चलने के बाद शरद पवार का अस्पताल में आपरेशन होगा। उन्होंने ट्वीट किया, 'हमारे पार्टी अध्यक्ष शरद पवार साहेब रविवार शाम पेट दर्द के कारण बेचैनी महसूस कर रहे थे, इसलिए उन्हें जांच के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया। पता चला कि उनके गाल ब्लाडर में समस्या है। उन्हें खून पतला करने की दवा दी जा रही थी। इस समस्या के बाद दवा रोक दी गई है। कल अपरान्ह तीन बजे उनकी इंडोस्कोपी एवं सर्जरी की जाएगी। कोई चिंता की बात नहीं है। उनके सभी कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं।'
No comments:
Post a Comment