कर्नलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाली एक बीए की छात्रा के साथ पिछले वर्ष दुष्कर्म हुआ था। इसमें भाजयुमो नेता व बेली अस्पताल के डॉक्टर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सोमवार को पीडि़ता ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। उसने वीडियो के माध्यम से बताया कि 18 फरवरी को पुणे में उसके भाई की साजिश के तहत हत्या कराई गई है। बताया कि उसके साथ हुई घटना के करीब एक माह पहले उसका भाई पुर्ण में एमबीए की पढ़ाई करने गया था। वहां सिहगढ़ के नवले चौक के पास डंपर ने उसके भाई को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
छात्रा का आरोप, आरोपितों ने धमकाया था कि भाई को मरवा दिया जाएगा
छात्रा का आरोप है कि दुष्कर्म का केस दर्ज कराए जाने के बाद उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। उसने कई बार अफसरों से इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। आरोपित सत्ता से जुड़ा था, इसलिए पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। छात्रा ने आरोप लगाया कि उसके भाई की मौत के चार दिन पहले ही आरोपितों के करीबियों ने घर आकर धमकाया था। कहा था कि अगर 17 फरवरी को न्यायालय में जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध किया तो उसके भाई को मरवा दिया जाएगा और दूसरे दिन यह घटना हो गई। उसे खुद और अपने परिवार के अन्य सदस्यों की जान का खतरा बताया है।
No comments:
Post a Comment