संजय पान्डेय मनोज पान्डेय आजमगढ़
महाशिवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर पंचमुखी महादेव मंदिर बलरामपुर आजमगढ़ भब्य आयोजन किया गया
वीडियो देखें
👇👇👇👇👇👇👇
इस अवसर पर बाबा भोले नाथ का भब्य श्रृंगार करके आरती की गई भक्तगण बाबा पंचमुखी महादेव के श्रृंगार का दर्शन किये और बाबा भोले नाथ के जयकारे के साथ ही भक्तगण भोजन प्रसाद ग्रहण किये
इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा कीर्तन मण्डली के अध्यक्ष रामबुझावन जी, लालजी, प्रेम, रामलाल, फिर्तू, भीम, हरिलाल जी एव भण्डार मण्डली के अध्यक्ष मनोज जी को अंग वस्त्र देकर आर्यावर्त महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक मण्डल द्वारा सम्मानित किया गया
इसके उपरान्त अरविन्द शर्मा मधुकर जिलाध्यक्ष आर्यावर्त महासभा कला मंच आजमगढ़ द्वारा अपने राष्ट्रीय संरक्षक मण्डल राजेश तिवारी जी, डाक्टर ओ के मिश्र कमलेश मिश्र बेद प्रकाश मिश्र को पुष्प हार एवं संजय कुमार पाण्डेय जी एक कलम देके सम्मानित किया गया
एवं चौकी प्रभारी श्री अनिल कुमार मिश्र जी एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ बड़े भइया डॉ मनीष त्रिपाठी जी को पुष्प हार एवं अंग वस्त्र देकर मंदिर समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र चौहान जी और मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया अंत में आर्यावर्त महासभा के जिला अध्यक्ष, मंदिर समिति के प्रबंधक अरविन्द शर्मा मधुकर आये हुए सभी अतिथियों के सहयोग के लिए आभार ब्यक्त किया
No comments:
Post a Comment