अंबेडकरनगर
अवैध ढंग से जबरन अतिक्रमण कर लिया, फिर जब अतिक्रमण को हटाने की प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की, तो अतिक्रमण करने वालों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे मजिस्ट्रेट के सामने सभासद की अतिक्रमणकारियों ने पिटाई कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से दंपती, पुत्री समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया। एसडीएम ने चारों आरोपितों को जेल भेज दिया।
टांडा कोतवाली के मुहल्ला नैपुरा अलीमुद्दीनपुर निवासी अब्दुल सलाम में घर के बाहर चबूतरा बना अतिक्रमण किया था। शिकायत पर टांडा उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने गत दिन नायब तहसीलदार राहुल सिंह की अगुवाई में नगर पालिका की टीम को अतिक्रमण हटाने के लिए भेजा था। पुलिस की मौजूदगी में पहुंची टीम ने जैसे ही जेसीबी से अतिक्रमण हटाना शुरू किया, अतिक्रमणकारी विरोध करने लगे। महिलाएं चबूतरे पर लेट गईं। काफी देर बाद भी जब मामला शांत नहीं हुआ तो सभासद शकील अहमद को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने के लिए बुलाया गया। सभासद ने जैसे लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किया, अतिक्रमणकारी हमलावर हो गए। टीम व पुलिस के सामने ही सभासद की पिटाई शुरू कर दी। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने महिला सिपाहियों के सहयोग से अब्दुल सलाम, रुखसाना, काहद व कुलसुम को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने हिरासत में लिए चारों लोगों को उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया गया। यहां से जेल भेज दिया गया। सभासद शकील अहमद ने मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। टांडा कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment