इस्लामाबाद
पाकिस्तान की इमरान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पासपोर्ट का नवीनीकरण करने से इन्कार करते हुए उनसे देश लौटने को कहा है। पिछले 16 महीनों से शरीफ लंदन में रहकर इलाज करा रहे हैं। उन्हें चिकित्सकीय आधार पर विदेश यात्रा की अनुमति दी गई थी। नवाज शरीफ के पासपोर्ट की अवधि 16 फरवरी को खत्म हो गई है। 15 फरवरी को उन्होंने पाकिस्तानी उच्चायोग को पत्र लिखकर नया राजनयिक पासपोर्ट जारी करने का अनुरोध किया था।
इस मुद्दे पर उच्चायोग ने सलाह के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क करने के साथ ही पत्र को गृह मंत्रालय को भेज दिया। मांगे जाने पर शरीफ ने अपनी बीमारी से जुड़े सभी दस्तावेज भी उपलब्ध कराए, लेकिन गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय को निर्देश देते हुए कहा कि चूंकि पूर्व प्रधानमंत्री को इस्लामाबाद हाई कोर्ट और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने फरार घोषित कर रखा है, इसलिए उनके पासपोर्ट का नवीनीकरण नहीं किया जा सकता है। गृह मंत्रालय ने उनसे अदालत में पेश होने के लिए देश लौटने को कहा है।
No comments:
Post a Comment