संवाददाता महाराजगंज डॉक्टर संजय गौतम
प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी
महाराजगंज
थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित बैजनाथ नाथ मंदिर में शनिवार एक प्रेमी युगल को मंजिल मिली दोनों को फूले न समाए क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी सोनी वर्षों पूर्व बक्सा थाना क्षेत्र के बीरभानपुर गांव स्थित अपने ननिहाल गई थी उसी दौरान पड़ोसी युवक से आंखें चार हो गई थी जिसकी जानकारी परिजनों को हुई परिजनों को डांटने से नाराज होकर होकर सोनू गौड़ परदेस चला गया सोनी भी अपने ननिहाल से घर कल्याणपुर वापस आ गए आ गई दोनों के बीच मोबाइल से संपर्क बना रहा सोनी की आगामी 26 अप्रैल को उसके पिता चंद्रकेश शादी तय कर दिया था सोनी ने शादी करने से इनकार कर दिया इस बात की जानकारी सोनू को जब लगी तब वह परदेश से घर वापस आ गया कल्याणपुर उसका ननिहाल था ननिहाल में आकर वह एक हफ्ते ठहरा था फलस्वरूप दोनों का प्रेम परवान चढ़ता गया सोनी के पिता दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर उनके होश उड़ गए फलस्वरूप दोनों की शादी कराने का फैसला लिया इस बात को सोनू को परिजन नहीं मान रहे थे लेकिन सोनी के गांव मैं स्थित बैजनाथ मंदिर पर प्रेमी युगल ने ग्रामीणों की मौजूदगी में सात फेरे लिए लड़के के परिजन शादी में नहीं शामिल हुए जिसके फलस्वरूप क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं
No comments:
Post a Comment