Atpee Mishra
प्रयागराज
शहर के दारागंज इलाके में कच्ची सड़क मोहल्ले में रहने वाले 32 वर्षीय राजेश कुमार और उसकी पत्नी संगीता देवी ने फांसी लगाकर जान दे दी। गुरुवार दोपहर बाद मकान मालकिन की सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई तो संगीता की लाश फर्श पर पड़ी थी, जबकि राजेश फंदे पर लटका था।
राजेश और उसकी पत्नी स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में संविदा पर काम करते थे। दोनों जौनपुर जिले के मुंगराबादशाह थाना क्षेत्र के मझिगवां रामनगर के निवासी थे। पुलिस का कहना है कि मकान मालकिन ने पूछताछ में बताया कि रात को दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ था। इस आधार पर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। जौनपुर से दोनों के स्वजन यहां आ रहे हैं। तब उनसे भी इस घटना के बारे में बात की जाएगी। पोस्टमार्टम होने पर भी साफ हो जाएगा कि मौत की सही वजह क्या रही। मकान मालिक ने भी बताया है कि उन दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ था। इसलिए भी इसे खुदकुशी का ही मामला माना जा रहा है।
No comments:
Post a Comment