SURENDRA SHRIVASTAV
शाहगंज जौनपुर
क्षेत्र के मोलनापुर गांव में सोमवार की रात पड़ोसी गांव के युवक ने युवती के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा युवती के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उक्त युवक की जमकर पिटाई करते हुए कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया।
क्षेत्र के मोलनापुर गांव में सोमवार की रात करीब 11 बजे एक युवती अपने घर में सो रही थी कि पड़ोसी गांव रफीपुर निवासी दिनेश पुत्र मातवर ने घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दिया जिसका विरोध करने पर उक्त युवक ने युवती से मारपीट करने लगा युवती ने जब शोर मचाया तो स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उक्त युवक की जमकर पिटाई करते हुए कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया।
No comments:
Post a Comment