Sanjay Chaturvedi and Shri Dhar Tiwari
मुंबई
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक लदी स्कार्पियो मिलने के मामले में गिरफ्तार एपीआइ सचिन वझे के दफ्तर को एनआइए ने खंगाल कर वहां मिले दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक उपकरण अपने कब्जे में ले लिए। बरामद सामान में सचिन के मोबाइल फोन, लैपटाप और आइपैड भी शामिल हैं। जांच एजेंसी को इन उपकरणों से महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।
इस बीच, एक अदालत ने सचिन वझे द्वारा अपनी गिरफ्तारी को लेकर दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया। उल्लेखनीय है सचिन वझे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी से पहले तक वझे मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट (सीआइयू) में तैनात था। उसका दफ्तर मुंबई पुलिस कमिश्नर के कार्यालय के परिसर में स्थित है। एनआइए ने सोमवार शाम को उसके दफ्तर में छापा मारकर कागजात, मोबाइल, लैपटाप व आइपैड जब्त कर लिए।
No comments:
Post a Comment