नई दिल्ली
कंगना रनोट को जावेद अख़्तर मान-हानि केस में मुंबई की अंधेरी कोर्ट से ज़मानत मिल गयी है। कंगना ने बुधवार को अदालत को एप्रोच किया था और उनके ख़िलाफ़ जारी किये गये ज़मानती वॉरंट को निरस्त करने की मांग की थी। इसके साथ एक्ट्रेस ने ज़मानत के लिए भी अर्ज़ी दी थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
बता दें, हिंदी सिनेमा के दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख़्तर ने पिछले साल नवंबर में अंधेरी मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में कंगना रनोट के ख़िलाफ़ मान-हानि की शिकायत दर्ज़ करवायी थी। उन्होंने ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संदर्भ में बॉलीवुड में कथित गुटबाजी की चर्चा करते हुए उनका नाम घसीट कर अपमानजनक टिप्पणी की। उन्होंने अपनी शिकायत में कंगना की टिप्पणी को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि उससे उनकी छवि को नुकसान हुआ है।
No comments:
Post a Comment