Sharad Kapoor and Rajeev Bajpeyi
सीतापुर
सचिवालय में श्रम विभाग अनुभाग-पांच में कार्यरत समीक्षा अधिकारी शिवनाथ हरिजन का मंगलवार सुबह बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। उसकी आयु 56 वर्ष बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ओपी राय ने बताया, समीक्षा अधिकारी शिवनाथ हरिजन सोमवार को दामाद राजकमल के साथ बहनोई रामदयाल के घर शाम को आए थे। शिवनाथ हरिजन के बहनोई रामदयाल खैराबाद के धरैंचा गांव का निवासी है, जबकि दामाद राजकमल मछरेहटा थाना क्षेत्र के परसदा का रहने वाला है। मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे सोकर जगे फिर शिवनाथ का धरैंचा गांव के बाहर बाग में उनका शव पाया गया। थानाध्यक्ष के मुताबिक, समीक्षा अधिकारी का शव आम के पेड़ से लटका मिला। थानाध्यक्ष ने जांच में मृतक समीक्षा अधिकारी शिवनाथ को शराब का आदी बताया है। उन्होंने बताया है कि शिवनाथ की मौत कैसे हुई, इसकी पुष्टि के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
No comments:
Post a Comment