Zainab Aqil Khan
हरदोई
+गंगा एक्सप्रेस-वे के बाद जिले में एक और उपलब्धि जुडऩे जा रही है। दिल्ली के सरायकाले खां से वाराणसी तक प्रस्तावित करीब 810 किलोमीटर लंबा बुलेट ट्रेन एलिवेटेड कॉरिडोर जिले से होकर गुजरेगा। कॉरिडोर निर्माण के लिए फ्रांस की ईवीआइएस इंडिया को परामर्शी संस्था के रूप में नामित किया गया है। भूमि अधिग्रहण के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वाराणसी को सीधे दिल्ली से जोडऩे के लिए बुलेट ट्रेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के समानांतर प्रस्तावित किया गया है। बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए तहसील संडीला के दो गांवों बिंदौरा और जाहिरपुर में ही भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। आगरा एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से आगरा जाते समय एक्सप्रेस-वे के दाहिनी ओर सर्विस लेन को छोड़ते हुए करीब 17-50 मीटर चौड़ाई में भूमि लिए जाने का प्रस्ताव है। भू-अर्जन परामर्श प्रबंधक पीयूष उपाध्याय ने दूरभाष पर बताया कि 810 किमी बुलेट ट्रेन एलिवेटेड कॉरिडोर में से हरदोई की सीमा में करीब 1.920 किमी लंबाई आएगी।
No comments:
Post a Comment