नसीम अहमद शोहरत अली
*उ प उद्योग व्यापार मंडल की हुई शपथ ग्रहण समारोह*
जौनपुर / मछलीशहर नगर के गंगा पैलेस में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की नव गठित टीम की शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि नंद गोपाल गुप्ता, (नंदी )जी, कैबिनेट, मंत्री नागरिक उडडयन एवं राजनैतिक पेंशन उत्तर प्रदेश, की उपस्थिति में एवं जिला उद्योग व्यापार मंडल जौनपुर के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जौनपुर, दिनेश टंडन, के द्वारा नवगठित टीम के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया। विशेष अतिथि के रुप में केसरवानी जी उपस्थित रहे। अध्यक्षता चौधरी, मदन लाल मोदनवाल, के द्वारा किया गया ।संचालन राजेश गुप्ता, के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिशिर गुप्ता, प्रदेश मंत्री वैश्य समाज, युवा जिला उपाध्यक्ष, उद्योग व्यापार मंडल जौनपुर एवं राजेश गुप्ता नगर अध्यक्ष,वैश्य समाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व शिरीश गुप्ता,बब्बू , संतोष जयसवाल, अध्यक्ष जितेंद्र निगम जी, एवं हरिओम गुप्ता, राम लखन मौर्य , राकेश जयसवाल , मनोज कुमार, जायसवाल ,व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल, टीम के साथ महामंत्री राजन सिंह, मछलीशहर मंडल उपाध्यक्ष फ़हमी रिज़वी, संतोष मिश्रा, आशीष जैसवाल, सभासद अवनेंद्र, अमर बहादुर पटेल, रवि बिंद, व बृजेश पटेल, सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment