नसीम अहमद शोहरत अली
*मछलीशहर। शानू मिर्जा, के नेतृत्व में ए आई एम आई एम युवा यूनिट की बैठक हुई संपन्न*
स्थानिय नगर के मोहल्ला पूरा जीआई वार्ड में, ए आई एम आई एम ,पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठक की गई जिसमें मुख्य रुप से
युवाओं को एकत्रित किया गया था।
मछ्ली शहर युवा नगर अध्यक्ष शानू मिर्जा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक की गई जिसमें मुख्य रुप से पार्टी की नीतियों विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए शानू मिर्जा ने कहा कि सभी लोग पार्टी का प्रचार व प्रसार बहुत ही तेजी से पूरे नगर में करें एवं जगह-जगह सदस्यता अभियान भी चलाएं ओवैसी के पार्टी के पैगाम को घर-घर पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस मौके पर शानू मिर्जा तौसीफ अंसारी अशरफ अली एहतेशाम फारुकी सोनू रंगरेज आदि पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment