नई दिल्ली
होली के मद्देनजर रेल यात्री स्पेशल ट्रेनों का विकल्प चुन सकते हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और दक्षिण भारत के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। यात्री अपने यात्रा के अनुसार ट्रेनों का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही मार्च तक चलने वाली कई ट्रेनों के फेरे भी जून तक बढ़ा दिए गए हैं।
होली के मद्देनजर कोलकाता, दिल्ली आदि से वाराणसी के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इसके तहत 22 मार्च से 31 मार्च तक आनन्द विहार (दिल्ली) और वाराणसी के बीच विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को आनन्द विहार स्टेशन से शाम 6.15 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 8.05 बजे वाराणसी जंक्शन पर आगमन होगा। वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को वाराणसी जंक्शन से शाम 7.30 बजे रवाना होगी। ऐसे ही कोलकाता- नागलडैम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 मार्च से 29 मार्च तक वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment