Shailesh Tiwari
अहमदाबाद
अहमदाबाद के वटवा में एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया है। आग इतनी भयानक है कि इलाके में चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। फिलहाल यहां दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं जो आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं।
बता दें कि इससे पहले महीने की शुरूआत में गुजरात के सूरत शहर में एक कपड़ा मिल में आग लगने से दो फायरमैन बुरी तरह घायल हो गए थे। प्रभागीय अधिकारी (अग्नि), दक्षिण क्षेत्र, राजू गायकवाड़ ने जानकारी देते हुए बताया था कि पांडेसरा में स्थित प्रेरणा मिल की तीसरी मंजिल पर रविवार रात 10 बजे आग लग गई थी। आग की सूचना मिलते ही 15 दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए थे। आग इतनी भयावह थी कि देर रात दो बजे आग पर काबू पाया जा सका था।
No comments:
Post a Comment