शाहजहांपुर
उधारी के 3500 रुपये मांगने पर महिला की शुक्रवार शाम को उसके चचिया ससुर ने हसिया से गोदकर हत्या कर दी। स्वजन करीब 15 घंटे तक घटना को छिपाए रहे। शनिवार सुबह मृतका के भाई ने डायल 112 पर सूचना दी। जिसके बाद एएसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
चरनोख गांव निवासी रामखिलाड़ी वर्मा खेती करते हैं। घर के बाहर ही उनकी किराना की दुकान भी है। शुक्रवार दोपहर रामखिलाड़ी कलान गए थे। घर पर पत्नी गीता देवी, पांच वर्षीय बेटा शिवकांत व शिवराज थे। शाम पांच बजे रिश्ते में चचिया ससुर गांव के नंदराम वर्मा व जबर सिंह घर पहुंच गए। गीता देवी ने जबर सिंह से तीन माह पहले उधार लिए 3500 रुपये वापस मांगे तो विवाद होने लगा। मामला बढ़ने पर नंदराम व जबर सिंह ने हसिया से गोदकर गीता की हत्या कर दी। शव को कमरे में चारपाई पर रजाई से ढककर भाग गए। शाम को जब रामखिलाड़ी घर पहुंचे तो घटना की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी। मृतका का भाई जलालाबाद थाना क्षेत्र के एलमनगर गांव निवासी गोविद भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब पुलिस को सूचना नहीं दी। शनिवार सुबह दस बजे गोविद ने डायल 112 हत्या की सूचना दी, जिसके बाद एसओ राजेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। कुछ देर में एएसपी ग्रामीण संजीव वाजपेयी भी आ गए। पुलिस ने आरोपित नंदराम को गांव के बाहर से ही गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपित फरार है।
No comments:
Post a Comment