अखिलेश मिश्रा बागी मीरजापुर
*धूमधाम से निकली बुढेनाथ मंदिर से बाबा भोलेनाथ की बारात
मीरजापुर नगर के बीचोबीच बसे बुढेनाथ मंदिर में प्राचीन मान्यता के अनुसार सायंकाल में वाराणसी से आकर प्रवास करने वाले महादेव अपने गणों भूत, प्रेत, बाधा, पिशाच , कंकाल , भैरव, नंदी बैजू, आदि अनेक देवी देवताओं के साथ बारात लेकर माता गौरी को व्याहने निकल पड़े। धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ ढोल ताशे के बीच हजारों की संख्या में बाराती भोलेनाथ के बारात में निकले। रास्ते भर समस्त बाराती झूमते नाचते नज़र आये। हर हर महादेव,के नारों से गूंजते क्षेत्र में सभी भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के बारात की आगवानी में नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र और नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल रहे , बारात में आगे आगे नागा साधुओं की पंक्ति चल रही थी तो वहीं घुड़सवार भक्त भी बारात में चलते रहें। शिव बारात पूरे नगर में भ्रमण कर लोगों का मन मोह लिया वहीं अघोरियों का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा । पेहटी चौराहे पर बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने बारात का स्वागत किया ।पत्रकारों से बात करते हुए बूढ़ेनाथ मन्दिर के महंत योगानंद गिरी महाराज ने बताया आज के दिन लोगों की मान्यता है कि भोलेनाथ नगर में बारात लेकर निकलते हैं जबकि मेरा मानना ऐसा है की भोले बाबा नगर वासियों को बारात के रूप में निकालकर नगर वासियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते है। जिससे नगर में शांति बनी रहे।
No comments:
Post a Comment