संजय चतुर्वेदी श्रीधर तिवारी
महाराष्ट्र सरकार की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है ,महाराष्ट्र में एनसीपी संकट से दौर का सामना कर रही है।
एनआइए एंटीलिया और सचिन वाझे मामले की जांच कर रही है। वहीं मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर हर माह 100 करोड़ की वसूली को लेकर गंभीर आरोप लगाये हैं। ऐसे में शरद पवार अपनी पार्टी को राज्य की सत्ता में बनाये रखने के लिए क्या कदम उठाते हैं इस पर ही सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
एनसीपी के दो नेताओं और गुजरात के व्यापारी के बीच हुई मुलाकात को डिनर डिप्लामेसी माना जा रहा है। जिसे लेकर कयासों का बाजार गरम है। इस मामले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल का नाम सामने आया है। बीते कुछ दिनों से चल रहे इस सियासी नाटक में कोई बड़ा उलट फेर हो सकता है। ये भी अटकलें लगायी जा रही थी कि शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल ने अमित शाह से भी मुलाकात की थी।ईस समय महाराष्ट्र सरकार की नाय मझधार में फसी है ऐसे समय में पवार साहब की तबीयत बिगडना महाराष्ट्र सरकार के लिए चिंता का बिषय है ।
No comments:
Post a Comment