शरद कपूर
सीतापुर उत्तर प्रदेश
*कई निरीक्षको के साथ उप निरीक्षकों के तबादले तालगांव कोतवाली प्रभारी अजय यादव हटाये गए तालगांव की कमान मिली विशाल सुमन को*
सीतापुर-
पुलिस अधीक्षक सीतापुर ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस 17 उपनिरीक्षको सहित कई थानेदार को किया इधर से उधर, आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले कानून व्यवस्था क का दबदबा बनाए रखने के लिए एसपी आर पी सिंह ने यह फेरबदल कर अराजक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में कानून का राज कायम रहेगा। साथ ही प्रदेश मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप अपराधी प्रवृत्ति के लोगों एवं अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
👉लहरपुर कस्बा प्रभारी दिलीप सिंह... बने सीतापुर नगर के तामसेन गंज चौकी प्रभारी...
👉लहरपुर कोतवाली में तैनात गिरजा शंकर उपनिरीक्षक बने नगर चौकी प्रभारी....
👉भदफ़र चौकी प्रभारी संत कुमार सिंह बने थाना इमलिया सुल्तानपुर के थानाध्यक्ष
👉तालगांव कोतवाली प्रभारी अजय यादव... स्वाट टीम भेजे गए...
👉शिकायत प्रकोष्ठ के निरीक्षक विशाल सुमन बने नए कोतवाली प्रभारी तालगांव..
👉प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह थाना इमलिया सुल्तानपुर से भेजे गए पुलिस लाइन
👉 तालगांव में तैनात उपनिरीक्षक शशांक पांडे बने सीतापुर सिविल लाइन चौकी प्रभारी.
No comments:
Post a Comment