मऊ
यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के आह्वान दूसरे दिन मंगलवार को बैंककर्मी हड़ताल पर रहे। इसकी वजह से करोड़ों का लेनदेन प्रभावित रहा। यही नहीं एटीएम पूरी तरह से बंद रहे। इस वजह से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ हड़ताली बैंक कर्मियों ने बैंक आफ बड़ौदा, बड़ौदा यूपी बैंक के गाजीपुर तिराहे पर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के सामने लाल झंडा, प्लेकार्ड, बैनर पोस्टरों के साथ धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
यूएफबीयू के संयोजक रामअवतार सिंह ने कहा कि सरकारी बैंकों एवं बीमा कंपनियों समेत सार्वजनिक क्षेत्र के बुनियादी उद्योग धंधों को बेचना देश के अर्थ व्यवस्था के व्यापक हित के खिलाफ है। उन्होंने आने वाले दिनों में संघर्ष को तेज करने तथा अनिश्चित कालीन हड़ताल की तैयारियों में जुड़ जाने के लिए बैंक कर्मचारियों का आह्वान किया। ग्रामीण बैंक यूनियन के महामंत्री सूरज जायसवाल ने विभिन्न सेंट्रल ट्रेड यूनियनों, किसान एवं राज्य कर्मचारी प्रतिनिधियों द्वारा बैंक हड़ताल के मुद्दों का समर्थन करने परे आभार व्यक्त किया। संयुक्त मंत्री बाला मोदी ने जोश खरोश से हड़ताल में शत-प्रतिशत संख्या में शामिल विशेष कर युवा बैंक कर्मियों का क्रांतिकारी अभिवादन करते हुए देश के व्यापक आर्थिक सामाजिक हित में सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण को रोके जाने की पुरजोर मांग की। इस अवसर पर विक्रम राम, आतिफ उस्मानी, पंकज, अभिषेक श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, निक्षल, विनोद शर्मा, राहुल रंजन, पीएन सिंह, रामसोच यादव, अनिश अहमद, बीना राय, सुभाष गौतम, रविकांत राय, विपिन, श्रीराम सिंह, सूर्यदेव पांडेय, अंकुर श्रीवास्तव, सोनू गुप्ता, बजरंगी, शशिभूषण सिंह, आकाश गुप्ता, संदीप गुप्ता, अभिमन्यु, प्रशांत चतुर्वेदी, सुधीर जायसवाल, सरिता यादव आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment