डा यू एस भगत वाराणसी
एकमुश्त समाधान योजना में वाराणसी जोन के चार डिवीजन फिसड्डी
वाराणसी । एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में वाराणसी जोन के चार डिवीजन पीछे रह गए। योजना की सोमवार को अंतिम तिथि थी। हालांकि देर रात बिजली विभाग ने योजना की तिथि 31 मार्च कर दी। इससे उपभोक्ताओं को एक बार फिर मौका मिला है। अभी तक वाराणसी जोन में कुल 25 फीसद लोगों ने पंजीकरण कराया है। ओटीएस में पीछे रहने वाले क्षेत्रों में चंदौली शहर, सकलडीहा, मछलीशहर और जौनपुर द्वितीय सिर्फ पांच प्रतिशत पर सिमट कर रह गया है। इन चारों डिवीजन की स्थिति बेहद चिंताजनक है।
वाराणसी के सॢकल-प्रथम में 20 फीसद लोगों ने ओटीएस में रजिस्ट्रेेशन कराया है। सॢकल-द्वितीय में 15 फीसद उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का लाभ लिया है। सॢकल-प्रथम में 47982 उपभोक्ताओं को ओटीएस का लाभ दिलाने का लक्ष्य था। जिसमें करीब साढ़े नौ हजार लोगों ने और सॢकल-द्वितीय के 48561 में से 3551 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। वही मुख्य अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि ओटीएस पंजीकरण में वाराणसी जोन की प्रगति बेहतर है। खराब प्रगति वाले डिवीजन के अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा।
No comments:
Post a Comment