अंबेडकरनगर
देवाधिदेव भगवान शंकर के जलाभिषेक के लिए गुरुवार को महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शिवालयों में भोर से ही बेलपत्र, धतूरा, भांग, मिष्ठान आदि सामग्री के साथ श्रद्धालु पूजन करते नजर आए। रुद्राभिषेक कराने वालों की भी मंदिरों में लाइन लगी रही। एक दिन पहले से मंदिरों में भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। शाम को टांडा में धूमधाम से निकाली गई भगवान शिव की बरात लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।
प्रसिद्ध तीर्थस्थल शिवबाबा में श्रद्धालुओं की आस्था हिलोरें लेती दिखी। भोर से ही यहां भक्तों का रेला उमड़ा। कई एकड़ में फैले परिसर में तिल रखने तक की जगह नहीं थी। एक साथ हजारों की भीड़ संभालने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूटते रहे। जितने श्रद्धालु जलाभिषेक कर किसी तरह बाहर निकलते जाते, उससे ज्यादा का रेला फिर आ जाता। यह सिलसिला दिनभर चलता रहा। श्रद्धालुओं ने परिक्रमा कर सुख-शांति का आशीर्वाद मांगा। कलक्ट्रेट के निकट शिव मंदिर पर रामायण पाठ का समापन हुआ। श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया। चांदपुर भटपुरा शिव मंदिर पर भी सुबह से ही भीड़ उमड़ी रही। लोगों ने जलाभिषेक किए।
No comments:
Post a Comment