डा यू एस भगत वाराणसी
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
वाराणसी । राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के 13 मार्च से शुरू तीन दिवसीय वाराणसी यात्रा के तैयारी की जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को समीक्षा की। प्रोटोकॉल के मुताबिक राष्ट्रपति 13 मार्च को शाम को आएंगे। शाम को बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद गंगा आरती में भाग लेंगे। अगले सोनभद्र में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम को विंध्याचल धाम जाकर दर्शन पूजन करेंगे। जिलाधिकारी ने अफसरों को सतर्क किया। साथ ही निर्धारित स्थल पर लगी ड्यूटी के क्रम में अफसरों को प्वाइंट का मौका मुआयना पहले ही कर लेने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने राष्ट्रपति के सम्भावित कार्यक्रम के क्रम में बीएलडब्लू स्थित आफिसर्स क्लब के गेस्ट हाउस का मुआयना किया। अभेद सुरक्षा व्यवस्था, रुम फर्निशिंग,फूड सिक्योरिटी, मौके पर तैनात रहने वाले समस्त अधिकारी व कर्मचारी से लेकर साफ सफाई आदि व्यवस्था की पड़ताल की। इसके पश्चात् सेंट्रल ग्राउंड/ स्टेडियम में निर्माणाधीन हेलीपैड का निरीक्षण किया तथा वहां की सुरक्षा व्यवस्था फुलप्रूफ रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा सभी सम्बंधित स्थलों की पर्याप्त मजबूत बैरिकेडिंग के लिये पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रोटोकॉल, एसीएम प्रथम, पीडब्ल्यूडी के अभियंता, बीएलडब्ल्यू सिविल डिपार्टमेंट के अधिकारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment