Ajay Mishra and Dr. Nandlal Yadav
महराजगंज ,आजमगढ़
महराजगंज थाना क्षेत्र के परशुरामपुर के समीप मंगलवार की रात दो दारोगाओं को ट्रक से धक्का मारकर भाग रहे दो पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि ट्रक चालक समेत 27 पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग गए। ट्रक पर लदे 12 मवेशी पुलिस ने बरामद किया। हादसे में घायल दोनों दारोगाओं को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
मुखबिर की सूचना पर महराजगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मंगलवार की रात परशुरामपुर के समीप पहुंचे। पुलिस की घेराबंदी देख पशु लदे ट्रक चालक ने पुलिसकर्मियों को धक्का मारकर भागने का प्रयास किया। ट्रक की चपेट में आने से महराजगंज थाना के सब इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद व राजेंद्र प्रसाद यादव घायल हो गए। तत्पश्चात ट्रक चालक व उस पर सवार पशु तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि ट्रक चालक समेत 27 पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। तलाशी लेने पर पुलिस ने ट्रक पर लदे 12 मवेशी बरामद किया। घायल दोनो दारोगाओं का इंस्पेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक इलाज कराया। पकड़े गए पशु तस्करों में हरिहर नोना व ठाकुर नोना ग्राम कोल मोदीपुर, थाना महराजगंज के निवासी हैं।
No comments:
Post a Comment