Dr. S.K. Gupta
गाजीपुर
स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शीघ्र छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग लेकर छात्रों ने सोमवार को प्रशासनिक भवन के सामने अनशन शुरू कर दिया। छात्रों का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव कालेज प्रशासन की लापरवाही की वजह से नहीं हो पाया है। पूर्व में कई बार पत्रक के माध्यम से कालेज व जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि हर वर्ष चुनाव छात्रों की लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सीख व राजनीतिक ढांचे की समझ के लिए कराया जाता है। यह राजनीति की एक नर्सरी है। छात्र नेता प्रवीण पांडेय ने कहा कि जब तक छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की जाती है तब तक अनशन जारी रहेगा। अनशन में शुभम कुशवाहा, दीपक कुमार, कमलेश यादव, उपेंद्र कुमार गौतम, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, दीपक, पीयूष बिद, जगनारायण भारती, अक्षय यादव, प्रवीण पांडेय निहाल सिंह, राजू कुमार कनौजिया आदि छात्र मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment