Shivram Singh And Kali Charan Gupta
शाहजहांपुर
किसान ने ट्रैक्टर से अपने खेत में खड़ी गेहूं की फसल को जोत दिया। उसका कहना है कि कृषि बिल के विरोध में यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस ने इससे इन्कार किया है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी देर शाम तक टाल मटोल करते रहे।
क्षेत्र के फुलवा गांव निवासी रविद्र के बेटे मोनू ने मंगलवार दोपहर अपने खेत पर ट्रैक्टर से एक एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जोत दी। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। रविद्र व मोनू का कहना था कि इस बार उनका धान क्रय केंद्र पर नहीं बिक सका। पंजीकरण कराने के बाद भी धान 1100 रुपये में आढ़त पर बेचना पड़ा। पांच एकड़ में से तीन में गन्ना व दो एकड़ में गेहूं लगाया था, लेकिन कृषि बिल को देखते हुए गेहूं का भी वाजिब दाम न मिलने की संभावना थी। इसलिए फसल को जोतकर अपना विरोध जताया है। खाली खेत के बारे में कुछ और विचार करेंगे। इस दौरान महेंद्र आदि किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment